Adhura Lyrics
Song – Adhura
Singers – Zack Knight
Musicians – Zack Knight
Lyricists – Sunny
तुझको मेरे दिल पे ऐतबार हुआ है
तुमको भी तो मेरा इंतज़ार हुवा है
हूँ मैं अधुरा अब तेरे बिना हाय
हूँ मैं अधुरा अब तेरे बिना
पहला नशा है बिन तेरे क्या मैं
चाहत का मेरी दिल ये गवाह
हैरानियो में साँसों में जी हैं
आ पूछ ले तू हाल ही मेरा
मैं चाहता हूँ तेरी पनाहें
तेरे प्यार से वाकिफ हूँ मैं
तुमको ही जानू तेरा ही पता है
मुझ तक जो पहुचे तू
मेरा रास्ता है
तेरे बिना दुशवर किया है
तेरे ही वफ़ा इकरार किया है
हूँ मैं अधुरा अब तेरे सिवा हाय
हूँ मैं अधुरा अब तेरे बिना
दिल मेरा हर पल तुझको पुकारे
तेरी तरफ ही जाता हूँ मैं
तेरी अदायें जादू चलायें
हर पल है मेरी यादों में तू
हो आँखें मिला ले सबको भुला के
तेरी सुबह में रातों में तू
तुझको मेरे दिल पे ऐतबार हुआ है
तुमको भी तो मेरा इंतेज़ार हुआ है
हूँ मैं अधुरा अब तेरे बिना हाय
हूँ मैं अधुरा अब ते…
See Also Top 5 DOA Divine Lyrics