Dil Ki Aadat Lyrics
Song – Dil Ki Aadat
Singer: Stebin Ben
Music: Anjjan Bhattacharya
Lyrics: Kumaar
एक तुम्हारी आँखों मे
जीने का ख्वाब सजाया है
एक तुम्हारे हाथो मे
रब से हाथ लिखाया है
तुम बिन जी ना पाएंगे हम
ऐसी हालत है
इक तुम पे ही मरते रहना
दिल की आदत है
प्यार तुम्ही से करते रहना
दिल की आदत है
इक तुम पे ही मरते रहना
दिल की आदत है
जीने का तरीका तुमसे सीखा
तुमसे जाना है
इश्क सफ़र मे रहबर अपना
तुमको माना है
जीने का तरीका तुमसे सीखा
तुमसे जाना है
इश्क सफ़र में रहबर अपना
तुमको माना है
एक जनम क्या अगले जनम भी
तुमको पाना है
दुनिया से क्या मतलब मुझको
तेरी चाहत है
इक तुम पे ही मरते रहना
दिल की आदत है
प्यार तुम्ही से करते रहना
दिल की आदत है
इक तुम पे ही मरते रहना
दिल की आदत है
See Also It’s My Life Lyrics Hindi
1 thought on “Dil Ki Aadat Lyrics”