Yeh Dil Rochak Lyrics
Song Title: Yeh Dil
Singer: Rochak Kohli
Lyrics: Manoj Muntashir
Music: Rochak Kohli
इंतज़ार इतना
किसी और का ना होगा
इंतज़ार इतना
किसी और का ना होगाहमको प्यार इतना
किसी और से ना होगा
हमको प्यार इतना
किसी और से ना होगाबेखबर इस कदर
होगी ना धड़कने
मैं जान जान फिर ना
किसी और को कहूँगाये दिल तुम्हें दिया है
किसी और को ना दूंगा
ये दिल तुम्हें दिया है
किसी और को ना दूंगा
किसी और का ना होगा
इंतज़ार इतना
किसी और का ना होगाहमको प्यार इतना
किसी और से ना होगा
हमको प्यार इतना
किसी और से ना होगाबेखबर इस कदर
होगी ना धड़कने
मैं जान जान फिर ना
किसी और को कहूँगाये दिल तुम्हें दिया है
किसी और को ना दूंगा
ये दिल तुम्हें दिया है
किसी और को ना दूंगा
हो जाओ तुम किसी की
मैं तुम्हारा ही रहूँगा
ये दिल तुम्हें दिया है
ओ…
ज़िद तेरी मुझे ना होती अगर
तो पास मेरे क्या होता
जाया हो जाते आँसू सब मेरे
जो तेरे लिए ना रोता
हो कोई चेहरा नहीं
कोई चेहरा नहीं आँखों में रुका
कोई तेरे सिवा मुझको ना दिखा
इश्क़ में जो तेरे मरना है लिखा
सौ बार मैं मरूँगा
ये दिल तुम्हें दिया है
किसी और को ना दूंगा
ये दिल तुम्हें दिया है
किसी और को ना दूंगा
हो जाओ तुम किसी की
मैं तुम्हारा ही रहूँगा
ये दिल तुम्हें दिया है
किसी और को ना दूंगा
किसी और को ना दूंगा
किसी और को ना दूंगा
See Also Satya Lyrics Divine